बाबरी में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, फूलों से किया गया स्वागत

शामली। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांव बाबरी में सोमवार को उत्साहपूर्वक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी अनोखेलाल पाल और प्रधान पति रविंद्र सैनी के नेतृत्व में यह यात्रा हरिजन चौपाल से शुरू होकर अंबेडकर भवन, वाल्मीकि बस्ती, बाजार झंडा चौक होते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय पर समाप्त हुई। यात्रा में भाजपा सिलावर मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए शामिल हुए। रास्ते में कई स्थानों पर फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया गया।

बाबरी बाजार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी अनोखेलाल पाल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के साहस ने देश का गौरव बढ़ाया और पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया। प्रधान पति रविंद्र सैनी ने बताया कि केंद्र सरकार के आह्वान पर गांव-गांव तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रिशिपाल, उपाध्यक्ष रविंद्र सैनी, महामंत्री विजय पाल, सोमपाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here