यूपी पुलिस में 4,543 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती जल्द, इस सप्ताह होगा विज्ञापन जारी

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार जल्द ही यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) के कुल 4,543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस भर्ती की जानकारी यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने साझा की है।

बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया है कि इस सप्ताह एसआई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होगी। हालांकि आवेदन शुरू होने की तारीख अभी स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट पा सकते हैं।

भर्ती के कुल पदों में से 4,242 पद नागरिक पुलिस के लिए, 106 महिला वाहिनी, 135 सशस्त्र पुलिस और 60 विशेष सुरक्षा बल के लिए निर्धारित हैं।

इसके अलावा, भर्ती प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड ने 31 जुलाई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) शुरू किया था, जिसके तहत अब तक 2.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। यह पंजीकरण आगामी एसआई भर्ती के लिए तैयारियां का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here