सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर कड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को 18 हजार वोट कटने संबंधी शपथपत्र भी दिया था और उपचुनाव में हुई वोटिंग में धोखाधड़ी की सूचना दी थी। अब चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि इस पर क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी में शामिल सभी जिला अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव से जुड़े मामलों में समयबद्ध कार्रवाई जरूरी है। चुनाव आयोग पर यह पहला मौका नहीं है जब सवाल उठे हैं, पहले भी इसकी आलोचना हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सरकार के अधिकारी वोट की चोरी में संलिप्त थे।
अखिलेश ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से भी अपील की कि वे उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जिन पर वोट चोरी और मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा जनता को वोट देने का अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है ताकि उनके खिलाफ वोट न पड़े।