उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून और उत्तरकाशी में मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। राजधानी देहरादून में रविवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे रिस्पना, बिंदाल समेत कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधमसिंह नगर के कई इलाकों में मध्यम से लेकर बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। 13 से 15 अगस्त तक भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के आधार पर देहरादून और उत्तरकाशी जिले में 12 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश छात्रों के साथ-साथ स्कूल के सभी कर्मचारियों और प्रबंधन पर भी लागू होगा।
राज्य सरकार ने बताया कि आने वाले दिनों में कई जिलों में खराब मौसम और भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में भी बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
गंगोत्री हाईवे पर बादल फटने से हुई तबाही
उत्तरकाशी जिले के गटनाही तहसील के पसली और हर्मिल इलाकों में 5 अगस्त को भारी बारिश और बादल फटने से स्थिति विकट हो गई। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोनमाड, हर्षिल और धराली के आसपास भूस्खलन और कटाव के कारण यातायात बाधित हो गया है।
प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और हाईवे को पुनः चालू करने में लगे हुए हैं। देहरादून मौसम विभाग ने 12 अगस्त को भी तेज बारिश, गर्जना और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।