दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश: देर रात जमकर बरसे बदरा, सड़कें बनी तालाब

दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात भारी बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से मिली राहत, लेकिन कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया। इससे पहले शनिवार को भी तेज बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था। 9 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के बाद मानसून थोड़ा धीमा पड़ गया था।

नोएडा में रक्षाबंधन के दिन हुई बारिश के बाद सोमवार को येलो अलर्ट जारी रहने के बावजूद बारिश नहीं हुई, जिससे उमस बढ़ गई। यहां का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.1 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 100 प्रतिशत रही, जो सामान्य से अधिक थी।

मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश के संकेत हैं, जबकि 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश होने की संभावना है। हवाओं के बदलने से तापमान में गिरावट आ सकती है, जो 34-35 डिग्री से घटकर 31-32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

रविवार को भारत के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, कर्नाटक सहित कई राज्यों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अगले सात दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर 13 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 21 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। साथ ही, 13 से 16 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here