जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने 1990 में हुई कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट हत्याकांड के मामले में मंगलवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। यह हत्या 35 वर्ष पहले हुई थी। जांच टीम ने प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व नेता यासिन मलिक के घर भी रेड की है। एसआईए की टीम मध्य कश्मीर में सक्रिय है।
अधिकारियों ने बताया कि सरला भट्ट की हत्या की जांच के तहत जेकेएलएफ से जुड़े कई संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। सरला भट्ट का शव श्रीनगर में मिला था। वह अप्रैल 1990 में सौरा क्षेत्र के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रावास से अचानक लापता हो गई थीं।
जेकेएलएफ के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके घरों पर एजेंसी ने छापेमारी की। इस मामले की जांच हाल ही में राज्य जांच एजेंसी ने अपने नियंत्रण में ली है।