इस्राइल के बाद अब इन देशों में भी नौकरी की भरमार, मिलेगा 24 लाख तक का पैकेज

इस्राइल में 6,000 कुशल कामगारों के प्रदर्शन के बाद अब श्रम विभाग प्रदेश के युवाओं के लिए अन्य देशों में भी रोजगार के अवसर तलाश रहा है। इसमें जापान और जर्मनी शीर्ष पर हैं। जापान में वृद्ध देखभाल (ओल्ड एज केयर) क्षेत्र में बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत है, जबकि जर्मनी में नर्सों की मांग अधिक है। दोनों देशों में योग्य उम्मीदवारों को करीब दो लाख रुपये मासिक वेतन के साथ आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी।

श्रम एवं सेवायोजन के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में यूपी के श्रमिकों की दक्षता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इसी को देखते हुए “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” के तहत जर्मनी और जापान की इंडस्ट्री से बातचीत जारी है। जर्मनी में अस्पतालों में नर्स और केयरटेकर, जबकि जापान में घरों में बुजुर्गों की सेवा के लिए कर्मियों की आवश्यकता है। सरकार ने युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए तैयार करने हेतु विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया है, जिससे उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप प्रोफेशनल कौशल प्रदान किया जाएगा। खाड़ी देशों से भी कुशल श्रमिकों की मांग लगातार मिल रही है।

ऑनलाइन पोर्टल से आसान आवेदन
रोजगार योजना के तहत प्लेसमेंट सेल एक ऑनलाइन पोर्टल संचालित करेगा, जहां विदेश में नौकरी के इच्छुक युवा रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पोर्टल पर विभिन्न देशों और ट्रेड्स में आवश्यक कौशल से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी। नियोक्ता भी इसी प्लेटफॉर्म से उपयुक्त उम्मीदवार चुन सकेंगे। जर्मनी में अस्पताल, विशेष क्लीनिक और पुनर्वास केंद्रों में वृद्धों की देखभाल के लिए पांच से आठ घंटे की नौकरी के एवज में करीब दो लाख रुपये तक वेतन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here