अगर आप ऐसा निवेश विकल्प चाहते हैं जिसमें जोखिम बेहद कम हो और रिटर्न भी आकर्षक, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीमें एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं। सरकार समर्थित ये योजनाएं छोटी रकम से निवेश की आदत डालने और भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करने का मौका देती हैं।
इन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम, जिसमें रोजाना केवल ₹333 बचाकर 17 लाख रुपये तक का फंड तैयार किया जा सकता है।
रोज ₹333 से 17 लाख तक का फंड
अगर आप रोजाना ₹333 बचाते हैं, तो महीने में ₹10,000 का निवेश होगा। 5 साल में यह रकम ₹6 लाख हो जाएगी, जिस पर 6.7% सालाना ब्याज दर के अनुसार करीब ₹1.13 लाख ब्याज मिलेगा। अवधि को 5 साल और बढ़ाने पर कुल निवेश ₹12 लाख और ब्याज ₹5.08 लाख हो जाएगा। इस तरह 10 साल में आपको लगभग ₹17,08,546 मिलेंगे।
₹100 से शुरू करें निवेश
इस स्कीम में निवेश की शुरुआत न्यूनतम ₹100 से की जा सकती है। यह एक मासिक बचत योजना है, जिसमें हर महीने निश्चित राशि जमा करनी होती है। फिलहाल इसमें 6.7% सालाना ब्याज मिलता है, जो तिमाही कंपाउंडिंग के साथ जुड़ता है। योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है, जिसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है। 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर की सुविधा भी है, साथ ही नामिनी का विकल्प भी उपलब्ध है।
लोन की सुविधा
यदि आप एक साल तक लगातार निवेश करते हैं, तो जमा राशि के 50% तक लोन लेने की सुविधा मिलती है, जिस पर 2% अतिरिक्त ब्याज देना होता है। जरूरत पड़ने पर यह स्कीम वित्तीय सहायता का अच्छा साधन साबित हो सकती है।