बांसवाड़ा में पुलिस का अनोखा सबक: कपल से मारपीट करने वालों से पैर छूकर मंगवाई माफी

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आनंदपुरी थाना पुलिस ने अपराध रोकने के लिए एक अलग पहल की है। दंपती के साथ मारपीट और बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को थाने में पीड़ितों के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और भविष्य में गलती न दोहराने की शपथ दिलवाई गई।

मामला आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा अनास पुल का है, जहां तीन युवकों ने एक दंपती के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात तीनों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी कपिल पाटीदार ने आरोपियों को थाने में बुलाकर पीड़ित दंपती के सामने पैर छूकर माफी मंगवाई और उन्हें दोबारा ऐसी हरकत न करने की शपथ दिलाई।

थाने में मौजूद लोगों के सामने आरोपियों ने शर्मिंदगी जताते हुए माफी मांगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और संदेश दे रहा है कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही पुलिस सुधार की दिशा में भी काम कर रही है।

थाना प्रभारी पाटीदार ने कहा कि युवाओं में नशे की लत और असामाजिक गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। उनका मानना है कि पुलिस का काम सिर्फ सजा देना नहीं, बल्कि अपराधियों को सुधारकर समाज में सकारात्मक माहौल बनाना भी है। यह कदम न सिर्फ आरोपियों के लिए सबक है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here