दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने कांग्रेस पार्टी की दिशा को लेकर सवाल उठाए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई नेताओं की जमकर प्रशंसा की है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में कयास लगने लगे हैं कि वह आने वाले समय में दल बदल सकते हैं।
देश के नेतृत्व की सराहना
एएनआई से बातचीत में फैसल पटेल ने कहा कि देश आज सुरक्षाबलों की वजह से सुरक्षित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने माना कि देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियां हैं, लेकिन मौजूदा नेतृत्व अच्छा काम कर रहा है।
कांग्रेस पर टिप्पणी, लेकिन दूरी से इनकार
फैसल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपनी ही दुनिया में सिमटी हुई है और दिशाहीन हो चुकी है, जो भाजपा के लिए फायदेमंद है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस से नाराज नहीं हैं और पार्टी को अभी तक छोड़ा नहीं है, बल्कि सार्वजनिक जीवन से कुछ समय के लिए विराम लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके लिए परिवार की तरह है और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं।
पार्टी में सक्षम नेतृत्व की मौजूदगी
फैसल पटेल ने राहुल गांधी को मेहनती नेता बताया और शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट जैसे नेताओं को प्रतिभाशाली और सक्षम करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ अंदरूनी समस्याएं हैं और वरिष्ठ नेताओं को सही सलाह नहीं मिल रही है।
केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फैसल ने कहा कि सशस्त्र बलों ने बेहतरीन काम किया और प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार नेतृत्व दिखाकर देश को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने जयशंकर की भी प्रशंसा की और कहा कि पीएम मोदी जिस तरह योग्य नौकरशाहों को चुनकर नेतृत्व की भूमिका में लाते हैं और उन्हें मंत्रालयों में नियुक्त करते हैं, वह सराहनीय है।