चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई, हालांकि बड़ी राहत यह रही कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को मलेशिया के कुआलालंपुर से चेन्नई आ रही अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में लैंडिंग के दौरान आग भड़क उठी।
पायलटों ने स्थिति की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी और सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया। हवाई अड्डे पर उतरते ही अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।