सिंगर आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का 77 वर्ष की उम्र में निधन

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का मंगलवार को निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर आतिफ के प्रशंसक और शुभचिंतक उनकी सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं और इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट समा टीवी के अनुसार, मोहम्मद असलम लंबे समय से बीमार थे और लाहौर में उनका निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार लाहौर के वालेंसिया टाउन में होगा।

आतिफ असलम अपने पिता के बेहद करीब थे और उन्होंने कई बार अपने पिता को अपनी सफलता का मुख्य कारण बताया है। वे अपने पिता को अपना मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत मानते थे। सोमवार की रात आतिफ कराची के गवर्नर हाउस में ‘आज़ादी कॉन्सर्ट’ में प्रदर्शन कर चुके थे, जिसके बाद यह दुखद खबर आई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

आतिफ असलम ने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्होंने 2005 में इमरान हाशमी की फिल्म ‘जहर’ के लिए पहला गीत ‘वो लम्हे’ गाया था, जिससे उन्हें खास पहचान मिली। इसके बाद 2006 में उनका पहला म्यूजिक एल्बम ‘जल परी’ भी रिलीज़ हुआ।

आतिफ ने बॉलीवुड के कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें ‘तेरे संग यारा’, ‘तेरे लिए’, ‘मैं अगर’, ‘देखते देखते’, ‘पहली नजर में’, ‘जीने लगा हूं’, ‘तू जाने ना’ शामिल हैं। गायक होने के साथ-साथ वे गीतकार के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here