1,700 पायलटों के प्रशिक्षण में गड़बड़ी, डीजीसीए ने इंडिगो से मांगा जवाब

नई दिल्ली। विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई एयरलाइन के लगभग 1,700 पायलटों के प्रशिक्षण में हुई कथित अनियमितताओं के मद्देनज़र की गई है।

नियामक सूत्रों के अनुसार, जांच में पाया गया कि इन पायलटों — जिनमें मुख्य व सहायक दोनों श्रेणियों के पायलट शामिल हैं — का प्रशिक्षण ‘सी’ श्रेणी या संवेदनशील हवाई अड्डों के संचालन के लिए ऐसे सिम्युलेटर पर कराया गया, जो प्रमाणित मानकों पर खरे नहीं उतरे। इनमें कालीकट, लेह और काठमांडू जैसे विशेष हवाई अड्डे शामिल हैं, जहां संचालन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा नियम लागू होते हैं।

सूत्रों का कहना है कि यह नोटिस पिछले महीने एयरलाइन से प्राप्त दस्तावेज़ और जवाबों की जांच के बाद भेजा गया।

इंडिगो के प्रवक्ता ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी इस मामले की समीक्षा कर रही है और तय समयसीमा में DGCA को अपना जवाब भेजेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एयरलाइन सुरक्षा और नियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here