मुजफ्फरनगर। मंसूर मंडल के ग्राम सिखेड़ा में आज तिरंगा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा सत्येंद्र पवार के आवास से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम की परिक्रमा करते हुए पुनः उनके आवास पर सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार कालरा उपस्थित रहे। संचालन भाजपा एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निर्मल कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज राठी, वर्तमान मंडल अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, मंडल महामंत्री धीरेंद्र धीमान, जितेंद्र पवार, प्रमोद कुमार, नंदकिशोर पांचाल, यश गोयल सहित अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।