ई-20 पेट्रोल से माइलेज में भारी गिरावट का दावा गलत: पेट्रोलियम मंत्रालय

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल (E20) के माइलेज पर असर को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पेट्रोलियम मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस ईंधन से माइलेज में भारी कमी का दावा सही नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि E20 से माइलेज पर मामूली असर पड़ सकता है, लेकिन यह बेहतर एक्सीलरेशन देता है।

किसानों की आय और पर्यावरण को लाभ
E20 पेट्रोल, जिसमें 20% इथेनॉल (गन्ना या मक्का से निर्मित) और 80% पेट्रोल होता है, केंद्र सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन घटाना और किसानों की आमदनी बढ़ाना है। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि कुछ लोग इंश्योरेंस और माइलेज को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं, ताकि इस योजना को नुकसान पहुंचाया जा सके।

इंश्योरेंस पर कोई असर नहीं
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि E20 पेट्रोल के उपयोग से गाड़ी के इंश्योरेंस की वैधता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। एक इंश्योरेंस कंपनी के ट्वीट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे गलतफहमी फैली।

माइलेज पर मामूली असर
मंत्रालय के अनुसार, E20 में ऊर्जा घनत्व कम होने के कारण E10 के लिए बनी और E20 के अनुरूप एडजस्ट की गई चार-पहिया गाड़ियों में 1-2% तथा बाकी वाहनों में 3-6% तक माइलेज में कमी आ सकती है। कई वाहन निर्माता 2009 से ही E20-कम्पैटिबल मॉडल बना रहे हैं, जिनमें खास फर्क नहीं पड़ता।

प्रदूषण और आयात बिल में कमी
नीति आयोग के अध्ययन के मुताबिक, गन्ना-आधारित इथेनॉल से 65% और मक्का-आधारित इथेनॉल से 50% तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटता है। बीते 11 वर्षों में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने इथेनॉल मिश्रण से 1.44 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचाई, 245 लाख टन कच्चे तेल का स्थान लिया और 736 लाख टन CO2 उत्सर्जन घटाया, जो 30 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है। इस वर्ष 20% ब्लेंडिंग से किसानों को 40,000 करोड़ रुपये का भुगतान और 43,000 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा बचाव होने का अनुमान है।

बेहतर परफॉर्मेंस
E20 का ऑक्टेन नंबर 108.5 है, जो पेट्रोल (84.4) से अधिक है, जिससे गाड़ियों को बेहतर एक्सीलरेशन और कम इंजन नॉकिंग मिलती है। BS-VI मानकों के तहत पेट्रोल का RON अब 91 है, जबकि E20 मिश्रण से यह 95 तक पहुंच जाता है, जिससे प्रदर्शन सुधरता है।

कीमत और सपोर्ट सिस्टम
मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल इथेनॉल की कीमत पेट्रोल से अधिक है—गन्ना-आधारित 71.32 रुपये प्रति लीटर और मक्का-आधारित 71.86 रुपये प्रति लीटर (ट्रांसपोर्ट व जीएसटी सहित)। यदि वाहन मालिक को E20 के लिए ट्यूनिंग या पार्ट बदलने की जरूरत हो, तो अधिकृत सर्विस सेंटर्स मदद के लिए उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here