बिहार के बेतिया जिले के जीएमसीएच में फिर से लापरवाही और संवेदनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने जिले समेत आसपास के इलाकों में भारी नाराजगी और चर्चा को जन्म दिया है।
जानकारी के अनुसार, बेतिया-नौतन रोड के पास पालम सिटी के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा। अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा शव को स्ट्रेचर या अन्य उचित व्यवस्था के बिना सीढ़ियों पर घसीटते हुए पोस्टमार्टम कक्ष तक ले जाने का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यह घटना जीएमसीएच के कामकाज पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है और मृतक के प्रति इस अमानवीय व्यवहार ने स्थानीय लोगों की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है। लोग इसे केवल लापरवाही नहीं बल्कि मानवता के प्रति अपमानजनक कृत्य मान रहे हैं।
बेतिया जीएमसीएच पहले भी कुव्यवस्था, संसाधनों की कमी और लापरवाही के कारण सुर्खियों में रहा है। इस बार मामला मृतक के सम्मान से जुड़ा होने के कारण अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता की व्यापक आलोचना हो रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, आमजन और सामाजिक संगठन उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस बार सख्ती दिखाता है या मामला धूमिल हो जाता है।