फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दो चचेरी बहनों ने आपसी मनमुटाव के बाद साथ मिलकर रेलवे ट्रैक पर आकर अपनी जान दे दी। दोनों बहनें एक-दूसरे का हाथ थामे ट्रेन के सामने खड़ी थीं। लोको पायलट ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन वे ट्रैक से हटीं नहीं। ट्रेन के टकराने पर दोनों की मौत हो गई।
यह दुखद घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेवड़ा की रहने वाली रश्मि यादव (18), जो 12वीं की छात्रा थीं, और उनकी चचेरी बहन मुस्कान (17), जो 11वीं की छात्रा थीं, के साथ हुई। दोनों किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से निकली थीं और एक-दूसरे का हाथ थामे रेलवे ट्रैक पर चलती गईं।
लोको पायलट ने ट्रेन का हॉर्न पहले ही दूर से बजाना शुरू कर दिया था, लेकिन दोनों बहनों ने ट्रैक नहीं छोड़ा। ट्रेन डाउन ट्रैक पर किमी संख्या 1222/12-10 के पास पहुंची तो दोनों बहनें ट्रेन से टकरा गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण भी घटना स्थल पर एकत्रित हुए। जीआरपी ने मृतकों की पहचान रश्मि यादव के भाई मोहित यादव से पूछताछ के बाद की और शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिए।
शिकोहाबाद जीआरपी चौकी प्रभारी हरीश कुमार यादव ने बताया कि दोनों बहनें घर से नाराज होकर निकली थीं और उसी कारण वे ट्रेन के सामने खड़ी हो गईं। लोको पायलट ने इस घटना की सूचना वरिष्ठ रेल अधिकारियों को भी दी थी।