मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित तीन औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदूषण फैलाने के आरोप में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) ने जांच रिपोर्ट के आधार पर इन इकाइयों को सील करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, सीलिंग कार्रवाई से पहले इनके बिजली कनेक्शन काटे जाने हैं।
प्रदूषण बोर्ड ने इस संबंध में विद्युत विभाग को आधिकारिक पत्र जारी कर तीनों इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। जिन इकाइयों पर यह कार्रवाई की जाएगी, उनमें भोपा रोड स्थित फिटकरी निर्माता कंपनी बजरंग एलम, उच्च गुणवत्ता का सोडियम उत्पादन करने वाली आरएस उद्योग, और मित्तल वेसल शामिल हैं।
अभी तक विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं की है, जिसके कारण सीलिंग प्रक्रिया रोक गई है। प्रदूषण विभाग के अधिकारी गीतेश चंद्रा ने बताया कि विद्युत विभाग को कनेक्शन काटने के लिए पत्र भेजा जा चुका है और कमिशन से भी इसका अनुरोध किया गया है। बिजली कनेक्शन कटने के बाद ही इन इकाइयों को सील कर दिया जाएगा।