जासूसी करने के आरोप में डीआरडीओ का गेस्ट हाउस मैनेजर गिरफ्तार

जैसलमेर में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस प्रबंधक महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महेंद्र प्रसाद संविदा पर चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में कार्यरत था। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने की है। आरोप है कि वह देश से जुड़ी गोपनीय व रणनीतिक जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था।

15 अगस्त से पहले बढ़ी चौकसी
सीआईडी (सुरक्षा) के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राज्यभर में विदेशी एजेंटों की संभावित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

सोशल मीडिया से था संपर्क
जांच के दौरान पता चला कि महेंद्र प्रसाद, जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पल्युन गांव का निवासी है, सोशल मीडिया के जरिये आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था। वह फायरिंग रेंज में मिसाइल और अन्य हथियारों के परीक्षण के लिए आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों और सेना अधिकारियों की आवाजाही से जुड़ी गुप्त जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।

तकनीकी जांच में खुलासा
जयपुर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ की और मोबाइल की तकनीकी जांच की। सबूत मिलने के बाद 12 अगस्त को शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर उसे सीआईडी इंटेलिजेंस, राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here