स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, वहीं आतंकी संगठन भी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिशों में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के चिरुंडा गांव में सेना ने एलओसी के पास घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक जवान ने शहादत दी। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा है। मुठभेड़ के बीच आसपास के इलाकों में गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं।
लगातार सक्रिय हैं आतंकी
पिछले एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ हो चुकी हैं। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सेना किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
एक हफ्ते पहले तीन जगह एनकाउंटर
बीते हफ्ते किश्तवाड़, कठुआ और बारामूला जिलों में एक ही दिन तीन मुठभेड़ हुई थीं। बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। उस दौरान दो जवान शहीद और दो अन्य घायल हुए थे। मौजूदा घटना एक हफ्ते में दूसरी बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें सेना को अपने जवान की शहादत देनी पड़ी।