कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोराटागेरे में एक दंत चिकित्सक ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी और दो साथियों की मदद से शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए।
तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी के अनुसार, 7 अगस्त को कोराटागेरे थाना क्षेत्र में मानव अंगों के हिस्से मिलने की सूचना मिली। जांच में दो हाथ, मांसपेशियां और आंत के कुछ भाग अलग-अलग स्थानों पर बरामद हुए। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर हत्या का मामला दर्ज किया।
गुमशुदगी की हालिया रिपोर्ट खंगालने पर पता चला कि बेल्लावी गांव की एक महिला 3 अगस्त से लापता थी। हाथों पर मौजूद पहचान चिह्न देखकर परिवार ने उसकी शिनाख्त की। सीसीटीवी फुटेज में महिला को एक सफेद कार में बैठते देखा गया, जो मृतका के दामाद की निकली।
जांच में खुलासा हुआ कि डॉक्टर दामाद ने कार के भीतर ही हत्या की और दो दोस्तों की मदद से शव को काटकर फेंक दिया। मृतका का नाम बी. लक्ष्मीदेवी है। गिरफ्तार आरोपियों में डॉ. रामचंद्र (दामाद), सतीश और किरण शामिल हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।