चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोपों और भाजपा पर मिलीभगत से ‘वोट चोरी’ के दावों के बीच बुधवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोमवार को संसद से निर्वाचन सदन तक विपक्ष के मार्च के दौरान हुए हंगामे के लिए भी राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया।
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस कह रही है कि राहुल गांधी और विपक्ष ने बवंडर खड़ा किया, लेकिन यह बवंडर नहीं, ब्लंडर है। जितने भी आरोप अब तक लगाए गए, उन पर मेरा कहना है—धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।”
उन्होंने तंज कसा कि यदि किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का है। ठाकुर के अनुसार, कांग्रेस में भी उनके नेतृत्व पर सवाल उठते हैं। हार के बाद वे कभी ईवीएम पर, तो कभी मतदाताओं पर दोष मढ़ते हैं। कांग्रेस पहले ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाती है, फिर मतपत्र की वापसी की मांग करती है, और कभी कहती है कि मशीनें रिमोट से हैक हो सकती हैं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने आत्ममंथन करने के बजाय हर हार के बाद चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में हार की आशंका के चलते कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पहले से ही झूठे आरोप गढ़ने में लगे हैं।