कृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा- वृंदावन में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होने की संभावना है। इस बार तीन दिन का अवकाश एक साथ पड़ने से यहां भक्तों की संख्या में बड़ी वृद्धि हो सकती है। पिछले वर्ष लगभग 42 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा 60 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को मजबूत किया है। मथुरा को कई सेक्टर और जोन में विभाजित कर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। लगभग 3,000 पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे, 39 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे और जन्मस्थान के आसपास रेड, येलो और ग्रीन जोन बनाकर व्यवस्था की जाएगी।

ड्रोन से निगरानी, वाहनों पर रोक और 18 निर्धारित पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। नगर निगम ने घाटों की सजावट, लाइटिंग, 160 पानी के टैंकर, 63 स्थायी और 75 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की है, जिनकी 24 घंटे साफ-सफाई होगी। बैरीकेडिंग, वॉच टावर, मेडिकल कैंप, खोया-पाया केंद्र और 18 पार्किंग स्थलों का भी इंतज़ाम किया गया है।

वृंदावन में सुरक्षा को 27 सेक्टर और 4 जोन में बांटा गया है। बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दिन केवल 500 श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। यहां भी बाहरी वाहनों और चार पहिया गाड़ियों पर रोक लगाते हुए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here