दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025 की तारीखें घोषित हो गई हैं। इस वर्ष चुनाव 18 सितंबर को होंगे। डीयू रजिस्ट्रार ने चुनाव तिथियों की आधिकारिक घोषणा करते ही आचार संहिता भी लागू कर दी है। मतदान के अगले ही दिन वोटों की गिनती शुरू होगी और परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार 10 सितंबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करा सकते हैं। इस बार नामांकन के साथ एक लाख रुपये का बॉन्ड भी भरना अनिवार्य होगा।
पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए डीयू प्रशासन चुनाव में लिंगदोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों का कड़ाई से पालन करवाएगा। अगस्त में ही चुनाव समिति का गठन किया गया था। मुख्य चुनाव अधिकारी रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. राज किशोर शर्मा और मुख्य पीठासीन अधिकारी डॉ. राजेश सिंह नियुक्त किए गए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र संगठन अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
नामांकन पत्र 10 सितंबर दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। उसी दिन नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और शाम 6 बजे शेष उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवार 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं, जबकि अंतिम सूची शाम 5 बजे घोषित होगी। इसके बाद ही उम्मीदवार आधिकारिक रूप से चुनाव प्रचार शुरू कर सकेंगे।
मतदान दो शिफ्टों में होगा। दिन के कॉलेजों में सुबह 8.30 से 1 बजे तक, जबकि सांध्यकालीन कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से रात 7.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय (कॉन्फ्रेंस सेंटर) और संबंधित कॉलेज/विभाग में जमा कराए जा सकते हैं।
इस वर्ष चुनावी माहौल एक लाख रुपये के बॉन्ड की शर्त के कारण गर्माया हुआ है। छात्र संगठन इस नियम का विरोध कर रहे हैं और इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। सत्र की शुरुआत से ही संगठनों ने छात्रों को लुभाने की गतिविधियां शुरू कर दी थीं, जैसे एंटी-रैगिंग अभियान और हेल्प डेस्क। वहीं, टिकट की दावेदारी करने वाले उम्मीदवार कैंपस में बड़े वाहनों के माध्यम से नए छात्रों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन ने इस बार प्रचार नियम कड़े कर पोस्टरबाजी पर रोक लगा दी है।