गुरुवार, 14 अगस्त को आयोजित होने वाले उद्योगपतियों के निवेश संवाद में मध्यप्रदेश के पीएम मित्रा पार्क सहित राज्य के अत्याधुनिक औद्योगिक ढांचे, कुशल श्रमशक्ति और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति का विस्तार से परिचय कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर राज्य की वस्त्र नीति, निवेश अवसर और “मेड इन एमपी – वियर एक्रॉस द वर्ल्ड” विज़न प्रस्तुत करेंगे और मध्यप्रदेश के भविष्य की रूपरेखा बताएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय उत्पादकों और वैश्विक ब्रांड्स के बीच सीधे संवाद का अवसर प्रदान करेगा। इसका प्रभाव निर्यात में वृद्धि, नए रोजगार सृजन और राज्य की आर्थिक प्रगति में भी दिखाई देगा।
प्रतिनिधि कंपनियों की सूची
इस राउंड टेबल मीटिंग में कई प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें केयर ट्रेडिंग एशिया लिमिटेड के रीजनल कंट्री हेड वामशी माधव, पूमा ग्रुप के शाखा प्रबंधक आंशुल वी. ग्रोवर, पीवीएच के वरिष्ठ निदेशक तेजस संपत, हेंसब्रेंड्स इनक्लूसिव के कंट्री मैनेजर जितेन बेल्लानी, बीएसएल एंड एआई ग्लोकल के संस्थापक रमन दत्ता, मदरकेयर के निदेशक तपन बंसल, ग्रेपवाइन डिज़ाइन्स के प्रबंध निदेशक रोहित अनेजा, वाइल्डक्राफ्ट के मुख्य उत्पादक अधिकारी भूपिंदर सिंह, ज़िवामे की एवीपी एवं हेड कैटेगरी एंड सोर्सिंग डॉ. किरुबा देवी, रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नीरज नागपाल, सेंट्रिक ब्रांड्स की कंट्री निदेशक अन्निका पासी, न्यूटाइम्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की वरिष्ठ सोर्सिंग निदेशक जसवीन कौर, ट्रिबर्ग के ग्रुप लीडर कपिल काक, पैरागॉन अपैरल्स के प्रबंध निदेशक रोशन बैंड और लक्ष्मीपति ग्रुप के प्रबंध निदेशक राकेश सरावगी शामिल होंगे।
बीएसएल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश सरकार के बीच MoU
दिल्ली में हाल ही में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की भागीदारी ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित किया। इसके परिणामस्वरूप अब निवेशकों की रुचि ठोस पहल में बदलने जा रही है। बैठक में बीएसएल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एमओयू होगा, जो निवेश संवर्धन, सोर्सिंग सुविधा और क्षमता निर्माण के तीन क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग सुनिश्चित करेगा।
इस समझौते के माध्यम से मध्यप्रदेश अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए प्राथमिकता प्राप्त विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरेगा और “मेड इन एमपी” को वैश्विक पहचान मिलेगी। बीएसएल एसोसिएशन वैश्विक टैक्सटाइल और अपैरल व्यापार में 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के कारोबार का नेतृत्व करती है और 250 से अधिक प्रमुख खरीदार एवं सोर्सिंग संगठनों से जुड़ी है। यह भारतीय निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के बीच महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका निभाती है।