बिहार में SIR वोटर लिस्ट विवाद: राहुल गांधी ने मृत घोषित वोटरों से की मुलाकात

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वोटर लिस्ट में कई गड़बड़ियाँ सामने आई हैं, जिनमें कुछ लोगों के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं, जबकि कई लोगों का नाम ही लिस्ट में नहीं है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन लोगों से मुलाकात की, जिन्हें वोटर लिस्ट में मृत घोषित किया गया है। इस अनुभव पर राहुल ने चुनाव आयोग पर व्यंग्य भी किया।

राहुल गांधी ने ट्वीट में वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में कई दिलचस्प अनुभव किए हैं, लेकिन ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका कभी नहीं मिला। उन्होंने मृत घोषित लोगों को अपने घर बुलाया, उनके साथ चाय पी और बातचीत की। ये लोग बिहार के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं, जहां से तेजस्वी यादव विधायक हैं।

मुलाकात के दौरान राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, “सुना है आप जिंदा ही नहीं हो।” लोगों ने जवाब दिया कि उन्हें जीवित होने के बावजूद मृत घोषित कर दिया गया। राहुल ने पूछा कि यह कैसे पता चला, तो उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं था।

राघोपुर की एक पंचायत में लगभग 50 लोग ऐसे हैं जिन्हें मृत घोषित किया गया है। ये लोग 3-4 पोलिंग बूथ से संबंधित थे। राहुल ने पूछा कि क्या अन्य बूथों में भी ऐसे लोग हैं, तो जवाब मिला कि और भी लोग हैं जो अभी तक इस समस्या का सामना कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और विपक्ष के अन्य नेता SIR वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और मत चोरी के आरोप लगा चुके हैं। उनका दावा है कि बीजेपी के निर्देश पर मतों की हेराफेरी की जा रही है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने SIR और वोट चोरी के खिलाफ पैदल मार्च भी निकाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here