स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले की सभी शराब की दुकानें, मॉडल शॉप, भांग की दुकानें और बार बंद रहेंगी। डीएम विशाख जी ने आदेश जारी कर अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अनुज्ञापनधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
दिल्ली में इस सप्ताह शराब की दुकानें लगातार दो दिन बंद रहेंगी। आबकारी नियम के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर सभी खुदरा शराब की दुकानें, बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा, दो अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती के दिन भी यह बंदी लागू होगी।
इस बीच, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के एसी डक्ट में शराब की बोतलें मिलने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ को ऐसे इनपुट मिले हैं कि अटेंडेंट की इसमें भूमिका हो सकती है। ट्रेन बरौनी से लौटने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। पिछले दो दिनों में 15,204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेन में भी शराब की बोतलें मिली हैं। शराब ट्रेन के टॉयलेट से लेकर अनाज भरी बोरियों तक छिपाई गई थी। बिहार और मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध है। जांच में पता चला है कि कई रेलवे कर्मचारी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।