महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत की है। उन्होंने मुंबई के जाने-माने कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंदोक के साथ सगाई कर ली है। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। दोनों परिवारों ने अभी तक इस सगाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सगाई का कार्यक्रम निजी समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और मित्र मौजूद थे। अर्जुन तेंदुलकर इस समय रणजी ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं और इस बार गोवा टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। उनकी मंगेतर सानिया चंदोक घई परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो होटल, रेस्तरां और खाद्य उद्योग में सक्रिय है। इस परिवार के पास इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां हैं।