नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद से लगातार चुनाव आयोग और एनडीए पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और भाजपा नेताओं के दो-दो EPIC नंबर होने के मामले के बाद अब उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी की वैशाली की सांसद वीणा देवी के EPIC नंबर पर बड़ा खुलासा किया है। उनके पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं—𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒—जो दो अलग-अलग जिलों और दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दर्ज हैं।
दो EPIC नंबर और अलग-अलग उम्र
तेजस्वी यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की तरह ही सांसद वीणा देवी के पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग वोट दर्ज हैं। इन दोनों EPIC कार्ड में उनकी उम्र भी अलग बताई गई है। उनका आरोप है कि वीणा देवी ने SIR (Special Summary Revision) में दो अलग-अलग फॉर्म भरे और उन पर हस्ताक्षर किए। चुनाव आयोग ने इन फॉर्म पर यह मान्यता दी कि हस्ताक्षर सांसद वीणा देवी के हैं।
चुनाव आयोग पर सवाल
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि नई ड्राफ्ट मतदाता सूची में दो अलग-अलग EPIC नंबर, दो अलग-अलग लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र, और दो अलग-अलग उम्र वाले वोट कैसे बने? उन्होंने इसे भाजपा-एनडीए को लाभ पहुँचाने के लिए की गई संभावित धांधली, फर्जीवाड़ा और मिलीभगत करार दिया। साथ ही उन्होंने आयोग को “𝐓𝐑𝐎𝐋𝐋 आयोग” कहकर आरोप लगाया और पूछा कि क्या चुनाव आयोग इस मामले में दो अलग-अलग नोटिस जारी कर उन्हें जवाब देगा।