लखनऊ: खराब मौसम और बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी

डीएम विशाख जी अय्यर के निर्देश के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार खराब मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए लखनऊ के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार से मानसूनी बारिश पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ेगी। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 19 जिलों में यलो अलर्ट और 36 जिलों में गरज-चमक व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

बुधवार को तराई के जिलों जैसे महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में मध्यम से भारी बारिश हुई। सिद्धार्थ नगर में सबसे ज्यादा 77 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पूर्वी यूपी और तराई में हुई बारिश के बाद पश्चिमी यूपी में 14 व 15 अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्र।

भारी बारिश का यलो अलर्ट: लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here