गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पलटी… 30 यात्री घायल

गुरुवार की देर रात गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हाईवे पर चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामसनेहीघाट पहुंचाया गया।

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि यहां 30 से अधिक घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। उनमें से दो को गंभीर हालत में आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

चालक पर लापरवाही का आरोप
घायलों का आरोप है कि रास्ते में बस चालक ने एक ढाबे पर बस रोककर शराब पी और इसके बाद तेज रफ्तार में वाहन चलाने लगा। रामसनेहीघाट इलाके में उसने बस पर नियंत्रण खो दिया और यह पलट गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घायलों को निकालने में लगे रहे। उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह और सीओ जटाशंकर मिश्रा ने यातायात को बहाल कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here