एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 154.07 अंक बढ़कर 80,693.98 और एनएसई निफ्टी 45 अंक ऊपर जाकर 24,664.35 पर खुला।
कौन से शेयर रहे आगे और पीछे
सेंसेक्स में इंफोसिस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। वहीं, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और अदानी पोर्ट्स के शेयर पिछड़ते दिखे। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,644.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,623.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक बाजार और तेल का हाल
एशियाई बाजार में शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर खुले। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा।


विशेषज्ञों की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की शिखर बैठक से मिलने वाले संकेतों पर नजर रखेगा।

बीते दिन का प्रदर्शन
बुधवार को सेंसेक्स 304.32 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 80,539.91 और निफ्टी 131.95 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 24,619.35 पर बंद हुआ था।