उत्तर प्रदेश विधानसभा में पिछले 24 घंटे से चल रही विकास विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर बहस का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जवाब के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि इस चर्चा में कुल 187 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें सत्ता और विपक्ष दोनों के नेता शामिल थे। सीएम योगी ने सभी विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि भले ही विचारधाराएं अलग हों, लेकिन प्रदेश के विकास को लेकर सभी की सोच एक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की पहली इन्वेस्टर्स समिट में स्पष्ट किया था कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला यूपी अब राष्ट्रीय उम्मीदों का केंद्र है। स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, और यह तभी संभव होगा जब सभी राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाएं। योगी ने माना कि सदन में हुई 24 घंटे की यह चर्चा उस संकल्प को साकार करने में अहम योगदान है।
सीएम ने बताया कि कई विधायकों ने पूरी रात जागकर बहस में हिस्सा लिया, जो विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह सही समय है कि 1947 से 2047 तक देश की यात्रा का मूल्यांकन किया जाए और आगे की दिशा तय की जाए।
भाषण के दौरान सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा पर तंज कसते हुए उन्हें ‘कूप मंडूक’ कहा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सपा अब ‘पीडीए’ यानी ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ की तरह काम कर रही है, जबकि पूरी दुनिया प्रगति की ओर बढ़ रही है।