लखनऊ में कक्षा चार की छात्रा श्रद्धा सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने स्कूल के सामने की सड़क बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
श्रद्धा ने बताया कि उनका स्कूल कुर्सी रोड पर है, जहां की सड़क लंबे समय से खराब थी। 26 जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र देकर इसकी शिकायत की थी। इसके बाद सड़क का निर्माण कराया गया। श्रद्धा ने कहा, “आज मैंने महाराज जी से मुलाकात कर धन्यवाद दिया।”