पानीपत के समालखा क्षेत्र में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक और युवती की जान चली गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे डीपीएस स्कूल के सामने फ्लाईओवर से पहले हुआ, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
मृतकों की पहचान चंडीगढ़ सेक्टर-30बी निवासी 25 वर्षीय दीपक और 22 वर्षीय चित्राक्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों सुबह चंडीगढ़ से वृंदावन के लिए रवाना हुए थे। समालखा से लगभग दो किलोमीटर पहले उनकी बाइक डिवाइडर से टकराई और वे करीब 100 मीटर दूर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है।