प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष लंबित ऑफलाइन तबादलों के बीच शासन ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से केवल ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया लागू करने का फैसला किया है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने विस्तृत दिशा-निर्देश, आवश्यक मानक और वरीयता नियम जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार, एडेड हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक व प्रधानाचार्य ऑनलाइन माध्यम से इच्छित जिले के विद्यालय का चयन कर सकेंगे। वेबसाइट पर खाली पदों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें आवेदक अधिकतम पांच विद्यालयों को वरीयता क्रम में चुन सकेंगे।
तबादले में प्राथमिकता उन्हें मिलेगी जिनके पति-पत्नी सेना या अर्द्धसैनिक बल में हैं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात हैं, गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर से पीड़ित हैं, पति-पत्नी सरकारी सेवा में अलग-अलग जिलों में कार्यरत हैं या जिनकी आयु 31 मार्च तक 58 वर्ष पूरी हो चुकी है। समान गुणांक की स्थिति में अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
अपर मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी संस्था में अधिकतम 20% शिक्षकों का ही तबादला होगा। 31 जनवरी 2026 तक खाली पदों की जानकारी निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर आदेश जारी होगा।
आठ जिलों में विशेष व्यवस्था
सोनभद्र, चंदौली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फतेहपुर, चित्रकूट और सिद्धार्थनगर के शिक्षक सामान्य तबादले में अन्य जिलों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे, हालांकि परस्पर तबादले की स्थिति में जिले बदले जा सकेंगे। अन्य मामलों में भी परस्पर तबादलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस सत्र में 1200 शिक्षक इंतजार में
वर्तमान सत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से तबादले प्रस्तावित हुए थे, लेकिन ऑफलाइन प्रक्रिया अब तक अटकी हुई है। करीब 1200 शिक्षक तबादले की प्रतीक्षा में हैं। एक समूह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना दिया है, जबकि दूसरे समूह ने हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर मामले के समाधान की मांग की है।