लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के एसी कोच से कथित अवैध शराब बरामद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया था, जिसने ट्रेन में हुई घटना को दिखाया। इस मामले पर भारतीय रेलवे को बयान देना पड़ा। संबंधित डीआरएम ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
वीडियो में दिखाया गया कि यात्रियों ने कोच में एसी की ठंडक कम होने की शिकायत की थी। जांच के दौरान एक टेक्निशियन ने एसी डक्ट में छिपी अवैध शराब की खेप बरामद की, जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था। टेक्निशियन ने पैकेजों को बाहर निकालते हुए दिखाया, जबकि यात्री यह सब देखकर हैरान थे।
रेलवे ने वीडियो को देखते हुए संबंधित अधिकारी डीआरएम सोनपुर को कार्रवाई के लिए सूचित किया। डीआरएम ने कहा कि जांच के दौरान हुई लापरवाही के लिए माफी मांगते हैं और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। अवैध शराब जब्त कर ली गई है और एसी की समस्या का समाधान भी कर दिया गया है। रेलवे ने अब तक इस मामले पर और जानकारी जारी नहीं की है।