नोएडा में स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आए खिलाड़ी को होटल में कमरा देने से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-44 के एक होटल ने पश्चिम बंगाल से आए पिता और उनके 14 वर्षीय पुत्र को केवल उनकी राज्यीय पहचान के कारण कमरा देने से इनकार कर दिया। यह घटना उस समय सामने आई जब किशोर नोएडा में आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आया था और उसके पिता ने OYO के माध्यम से होटल में ऑनलाइन बुकिंग कराई थी।

पिता ने आरोप लगाया कि होटल की रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस के हवाले से कहा कि स्वतंत्रता दिवस तक सुरक्षा कारणों से बंगाल और जम्मू-कश्मीर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को होटल में नहीं ठहराया जाएगा। जब पिता ने बताया कि वे बांग्लादेशी नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल से हैं, तब भी रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

इस घटना के बाद पिता-पुत्र ने दूसरा होटल बुक किया। OYO के अधिकारियों ने पीड़ित से खेद जताया और बताया कि संबंधित होटल “मीरा इंटरनिटी” को मंगलवार को ही बुकिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने स्पष्ट किया कि पुलिस की ओर से होटलों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है कि पश्चिम बंगाल या अन्य किसी राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here