बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा (रामविलास) ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ ही बनी हुई है। पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एनडीए से नाता तोड़ने की खबरों का खंडन करते हुए लोजपा प्रवक्ता निशांत मिश्रा ने कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह से निराधार और फर्जी हैं।
लोजपा (रामविलास) बिहार में एनडीए का हिस्सा है और भाजपा व अन्य घटक दल जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। हालांकि हाल के दिनों में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उनके एनडीए से जुड़े रहने को लेकर अफवाहें फैलीं।
पार्टी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि चिराग पासवान बिहार में इस बार खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं। लोजपा ने तय कर लिया है कि वह किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और चुनावी तैयारियों में पूरी तरह जुटी है।
विपक्ष और महागठबंधन द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर उठाए गए सवालों और वोट चोरी के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से हताश है और वोट चोरी केवल बहाना है। महागठबंधन ने 17 अगस्त से बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा की घोषणा की है, जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता शामिल होंगे।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जदयू नेतृत्व वाली राज्य सरकार या एनडीए के खिलाफ विद्रोह नहीं कर रही है, बल्कि केवल अपनी चिंता व्यक्त कर रही है। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई और प्रशासनिक अधिकारियों से उचित कदम उठाने का आग्रह किया।