रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जबकि जडेजा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं। दोनों की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। इस जोड़ी को बनाने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका अहम रही, जिनके नेतृत्व में दोनों ने डेब्यू किया और अपने कप्तान को निराश नहीं किया।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अश्विन ने जडेजा से मजाक में पूछा कि उन्हें ‘सर जडेजा’ नाम किसने दिया। जडेजा ने जवाब दिया कि यह नाम महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था। इसके बाद अश्विन ने पूछा, “मुझे सर बुलाने पर आपने गाली क्यों दी?” जडेजा ने जवाब दिया, “जब कोई मुझे सर बुलाता है तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है।”
‘सर जडेजा’ नाम पहली बार 2013 में फेमस हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा को यह उपनाम दिया था। हालांकि, कई लोग मजाक में उन्हें ‘सर’ बुलाते हैं, जिसे जडेजा पसंद नहीं करते।
अश्विन का प्रदर्शन:
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की ओर से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 में खेला। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट और 3503 रन बनाए। वनडे में 116 मैचों में 156 विकेट और 707 रन उनके नाम रहे। टी20 में उन्होंने 65 मैचों में 72 विकेट और 184 रन बनाए।
जडेजा का हाल:
रवींद्र जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वे केवल टेस्ट और वनडे में ही खेलेंगे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जडेजा ने पांच मैचों में 532 रन (औसत 53.20) और 7 विकेट हासिल किए।