मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित चूना भट्टी पर एक युवक ने तमंचे से गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हवा में तमंचा लहराता नजर आ रहा है।
जानसठ रोड के चूना भट्टी निवासी शाहनवाज पुत्र सरफराज ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले रात करीब नौ बजे पड़ोसी युवक, जो आपराधिक प्रवृत्ति का है, हाथ में तमंचा लेकर उनके घर पहुंचा। आरोपी ने घर के बाहर खड़े पिता सरफराज पर फायर कर दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। दहशत में पिता ने तुरंत गेट बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर मौके से भाग गया।
शाहनवाज का कहना है कि आरोपी कई बार जेल जा चुका है और उनके परिवार से पुरानी रंजिश रखता है। पीड़ित ने बताया कि गोली चलाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पहले भी पुलिस चौकी में तहरीर दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को पीड़ित ने दोबारा तहरीर देकर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।