बुढ़ाना। शाहपुर के पीठ बाजार से शुरू होकर बुढ़ाना में सम्पन्न हुई तिरंगा बाइक रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति का जश्न मनाया। पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई इस रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
रैली का शाहपुर, उमरपुर चौकी, शाहड़बबर, मदीनपुर, भसाना और बुढ़ाना में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठा। बुढ़ाना पहुंचने पर 151 फुट ऊंचा तिरंगा राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से फहराया।
इस अवसर पर हिमांशु संगल, मोनू मलिक, अंकुश राठी, मुकेश शर्मा, सुमित सैनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।