यूपी जल्द बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी: एमएलसी वंदना वर्मा

मुजफ्फरनगर। एमएलसी वंदना वर्मा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में हुई चर्चा के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आर्थिक और सामाजिक विकास के नए आयाम छू रहा है तथा शीघ्र ही ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने नीति निर्माण में स्पष्ट दृष्टिकोण, क्रियान्वयन में तेज़ी और परिणामों में ठोस उपलब्धियां हासिल की हैं। वंदना वर्मा ने वर्ष 2014 से 2025 के बीच भारत की जीडीपी, निर्यात, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, सड़क निर्माण, रक्षा उत्पादन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक प्रगति का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को आधुनिक तकनीक, फसल का उचित मूल्य और बाज़ार की मांग के अनुरूप उत्पादन के साधन प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है, जिससे करोड़ों ग्रामीण परिवारों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here