भारत में Roche एंटीबॉडी ड्रग के इस्तेमाल की मंजूरी, कोरोना के खिलाफ जंग में निभाएगी अहम भूमिका

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। एक साल पहले ही इस बीमारी का पता इंसानों को चला था, जिस वजह से अभी तक इसकी कोई सटीक दवा नहीं बन पाई है। आमतौर पर कोरोना वायरस इंसान के फेफड़ों या फिर किडनी जैसे खास अंगों को प्रभावित करता है। ऐसे में कुछ खास एंडीबॉडी दवाओं के जरिए इसके संक्रमण को रोका जा सकता है, जिसमें फार्मा कंपनी रोश की ओर से बनाई गई कॉकटेल दवा कासिरिविम्ब और इमदेवमब भी शामिल है, जिसको भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस एंटीबॉडी ड्रग के डेटा का निरीक्षण किया था। इससे पहले अमेरिका के ड्रग रेग्युलेटर्स ने भी इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। अब भारत में मंजूरी मिलने के बाद इसे आसानी से आयात किया जा सकेगा। साथ ही प्रसिद्ध दवा कंपनी Cipla लिमिटेड कासिरिविम्ब और इमदेवमब का डिस्ट्रीब्यूशन दिखेगी।

पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि वो एक्टेम्रा (टोसीलिज़ुमाब) के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। जिसका उपयोग COVID-19 के उपचार में किया जा सकता है। Roche के मुताबिक उनकी कंपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आपूर्ति करने के लिए अपने नेटवर्क में तेजी ला रही है। ये भारत में संक्रमण की बढ़ती संख्या के साथ, अस्पताल में भर्ती और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here