एसएसपी के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस लाइन से प्रारंभ हुई इस यात्रा में जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए।

हाथों में तिरंगा थामे पुलिसकर्मी देशभक्ति गीतों पर थिरके, जबकि एसएसपी संजय वर्मा ने स्वयं यात्रा का नेतृत्व किया। नगर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया और खालापार कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान भी जोश के साथ नृत्य करते नजर आए।

जैसे ही यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुज़री, लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। हर जगह “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों की गूंज सुनाई दी। यह यात्रा पुलिस और जनता के बीच आपसी एकजुटता का संदेश बनकर उभरी।

पुलिस कर्मियों ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि वे केवल कानून-व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं, बल्कि हर राष्ट्रीय अवसर पर समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। यह तिरंगा यात्रा पुलिस बल की देशभक्ति और एकता का प्रतीक बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here