चंडीगढ़. हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती बीपीएल श्रेणी में आने वाले हर संक्रमित मरीज को पांच हजार रुपए प्रतिदिन चिकित्सकीय सहायता देने की घोषणा की है. सरकार एक सप्ताह यानी सात दिन तक उन्हें यह मदद देगी. साथ ही, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बीपीएल कैटगरी के मरीजों को भी यह मदद दी जाएगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस बात की जानकारी दी.
इसके अलावा, जो निजी अस्पताल राज्य के संक्रमित मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर अपने यहां भर्ती करेंगे, हरियाणा सरकार उन्हें प्रति मरीज हर दिन एक हजार रुपये का इंसेंटिव देगी. इस तरह वो सात हजार रुपये तक के इंसेंटिव के हकदार होंगे. सीएमओ के जारी बयान में कहा गया कि इस तरह हरियाणा सरकार बीपीएल कैटगरी के कोरोना संक्रमित मरीजों को 42,000 रुपये की चिकित्सकीय सहायता देगी.