डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ को पायलट ड्यूटी नियम उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी

DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया के CEO और अकाउंटेबल मैनेजर कैंपबेल विल्सन को पायलट ड्यूटी समय सीमा का दुरुपयोग करने और एयरलाइन की ओर से असंतोषजनक स्पष्टीकरण देने पर कड़ी चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद एयरलाइन ने कॉकपिट क्रू के ड्यूटी घंटों में अप्रैल 2025 तक सीमित छूट दी थी। यह छूट केवल उन उड़ानों के लिए थी जो पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरती थीं।

DGCA ने 11 अगस्त को एयर इंडिया को पत्र भेजकर चेतावनी दी और उन्हें नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (CAR) का सख्ती से पालन करने और अपनी जिम्मेदारियों को समझने की सलाह दी।

जांच में पता चला कि 16 और 17 मई को बेंगलुरु से लंदन जाने वाली दो उड़ानों में पायलटों ने अधिकतम 10 घंटे की ड्यूटी सीमा पार कर दी थी। साथ ही, कॉकपिट क्रू की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई थी। DGCA ने 20 जून को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यह गलती पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद दी गई छूट को सही ढंग से न समझने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि नियमों को सही ढंग से समझने के बाद इसे सुधार लिया गया है और अब एयर इंडिया पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here