देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसे “140 करोड़ संकल्पों का पर्व” बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन सामूहिक उपलब्धियों और एकता की भावना का प्रतीक है। इस मौके पर पीएम ने अपने 11 सालों का सबसे लंबा, 103 मिनट का भाषण दिया।
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को चेतावनी
मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद सेना को खुली छूट दी गई थी। इसके बाद हमारे जवानों ने सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत अब परमाणु धमकियों से नहीं डरेगा और आतंकियों व उन्हें समर्थन देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा।

सिंधु जल समझौते पर टिप्पणी
पीएम ने सिंधु जल संधि को “अन्यायपूर्ण” बताया और कहा कि भारत के हक का पानी सिर्फ भारतीय किसानों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वरूप में यह समझौता स्वीकार्य नहीं है।
आत्मनिर्भर भारत पर जोर
मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की शक्ति और सुरक्षा का आधार है। रक्षा क्षेत्र में ‘मेड इन इंडिया’ के चलते ही ऑपरेशन सिंदूर तेजी से संभव हो पाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जेट इंजन से लेकर साइबर सुरक्षा और AI तक हर तकनीक भारत में विकसित हो।

तकनीक और ईवी पर फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि EV बैटरी, सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वाहनों की सभी आवश्यकताएं देश में ही पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने की अपील की।
दिवाली पर GST रिफॉर्म
मोदी ने कहा कि दिवाली तक GST में सुधार लागू होंगे, जिससे टैक्स घटेगा और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी।

सुदर्शन चक्र मिशन
भगवान कृष्ण से प्रेरित ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ के तहत अगले 10 साल में राष्ट्रीय सुरक्षा कवच को आधुनिक बनाने की योजना है, जिसमें अनुसंधान और निर्माण भारत में ही होगा।
नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स और आरएसएस की सराहना
पीएम ने बताया कि 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार सुधारों के लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी। आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने इसकी सेवा और अनुशासन की सराहना की।

हाईपावर डेमोग्राफी मिशन
सीमा क्षेत्रों में जनसंख्या बदलाव और घुसपैठ के खतरे से निपटने के लिए ‘हाईपावर डेमोग्राफी मिशन’ शुरू होगा।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना लागू की गई है, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वालों को 15,000 रुपये मिलेंगे।
किसानों के लिए आश्वासन
मोदी ने कहा कि किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के खिलाफ कोई नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।