दिल्ली में भारी बारिश से फ्लाइट्स में देरी, यात्री सड़कों पर जाम में फंसे

दिल्ली में गुरुवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई भारी बारिश ने आम लोगों के साथ एयरपोर्ट यात्री भी परेशान कर दिए। मूसलाधार बारिश और जलभराव के कारण सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा और कई लोग समय पर फ्लाइट पकड़ने में असफल रहे। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार को 350 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं और कई वाहन पानी में फंस गए। इससे न सिर्फ यात्री बल्कि एयरलाइन क्रू भी समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए। बारिश के रुकने के बाद भी सड़कों की स्थिति खराब रहने से कई लोगों की उड़ान छूट गई।

यात्रियों को मेट्रो से सफर करने की सलाह
दिल्ली एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों को सलाह दी कि वे सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो का उपयोग करें। एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज) टर्मिनल 3 से और मैजेंटा लाइन टर्मिनल 1 से जुड़ी हुई है। प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर कहा कि जमीनी टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित कर रही हैं।

उड़ानों में देरी और यात्रियों की शिकायतें
FlightRadar24 के आंकड़ों के अनुसार, शाम 6 बजे तक कम से कम 377 उड़ानों में औसतन 32 मिनट की देरी हुई। इसमें दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली एक फ्लाइट भी शामिल थी, जिसकी देरी का कारण एयरपोर्ट तक न पहुंच पाने वाला क्रू सदस्य था।

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा कीं। अरुण ने लिखा कि 2 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें तीन घंटे लगे और उनकी डोमेस्टिक फ्लाइट छूट गई। धीरज गौर ने बताया कि 6.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें 1.5 घंटे लगे और लोग सामान लेकर पैदल एयरपोर्ट जा रहे थे। एक अन्य यात्री ने कृष्ण मंदिर के पास पालम एयरपोर्ट रोड पर दो घंटे से फंसे रहने की बात कही और ट्रैफिक पुलिस न मिलने की शिकायत की।

बारिश और जलभराव के कारण राजधानी की सड़कों पर स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण रही, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here