बदायूं में मां-बेटी की निर्मम हत्या, मौसेरे भाई हिरासत में

बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव बीरमपुर में गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस को पास में रह रहे मौसेरे भाई के हाथ में जख्म मिला है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, गांव बीरमपुर निवासी शांति (75) और उनकी बेटी जयंती (42) अपने मकान में रह रही थीं। 12 साल पहले जयंती के पति गजेंद्र सिंह की मौत के बाद मां-बेटी अपने मायके में रह रही थीं। कुछ समय पहले जयंती ने जमीन बेचकर नया मकान बनवाया और मां के साथ उसमें रहने लगी। मृतक परिवार का मौसेरा भाई विपिन भी पास ही रहने लगा था।

गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावर घर में घुसकर मां-बेटी पर चाकू से हमला किया और उनका गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई और सीओ केके तिवारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार ने भी गांव जाकर परिवार से घटना की जानकारी ली।

मौके पर पुलिस को मौसेरे भाई विपिन के हाथ में जख्म पाया गया। पूछताछ में विपिन ने बताया कि रात में पांच लोग घर में घुसे और मां-बेटी की हत्या कर गए। उसने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की थी, तब बदमाश ने उसके हाथ में चाकू से वार किया। पुलिस को विपिन की बातों पर शक होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया।

एसपी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मां-बेटी की हत्या चाकू से गला रेतकर की गई है। हत्या के पीछे के कारणों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मौजूदा जांच में पुलिस को यह शक है कि मौसेरे भाई ही हत्या का मुख्य आरोपी हो सकता है। रुपये या अन्य कारणों को लेकर भी जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here